श्योपुर। श्योपुर में 140 किलोमीटर की रफ्तार से देर रात को आई आंधी और बारिश के कारण 33 केवी लाइन के पोल के साथ कई पेड़ धराशाई हो गए, जिससे रात भर शहर में विद्युत आपूर्ति ठप रही. 2 घंटे में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. तेज हवा होने के कारण बादल आगे की ओर उड़ गए. जिले में मानसून ने दस्तक तो 24 जून को ही दस्तक दे दी थी, लेकिन बीते दो-तीन दिन से उमस भरी गर्मी से लोगों को देर रात लगभग 2 घंटे हुई बारिश से राहत मिली है.
शहर में लगभग 2 घंटे चली तेज हवा से 33 केवी लाइन के पोल उखड़ गए. लगभग दो दर्जन पेड़ धराशाई हो गए. कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों के टपरे भी उड़कर खेतों में जा पहुंचे, जिससे शहर में काफी छति हुई है.