सीहोर। जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 को अपनी मंजूरी और आर्टिकल 370 में बदलाव के बाद से ही मध्यप्रेदश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पर जो निर्णय लिया गया, वो बीजेपी ने अपनी शान बगारी में लिया है. इसमें कश्मीर के लोगों से साथ कोई बात-चीत नहीं की गयी.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कश्मीर के लोगों को विश्वास में लिए बिना निर्णय लेकर बीजेपी ने अच्छा नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह मत भूलिए की एक तरफ कश्मीर के लिए चीन है, दूसरी तरफ पाकिस्तान और अफगानिस्तान. पीएम मोदी और अमित शाह का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि आप समझ लीजिए कि आपने देश को किस मुसीबत में डाला है.
राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
राम मंदिर के मुद्दे पर भी दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के सैकड़ों मंदिर हैं. वहां के जिस भी मंदिर में जाओ लोग कहते हैं, राम का जन्म यहीं हुआ था, लेकिन जहां रामलला विराजे हुए थे उसे तोड़ दिया गया. जिसके बाद पिछले 28 सालों से भगनाव राम टेंट में बैठे हुए हैं.
बीजेपी और आरएसएस पर लगाए आरोप
बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग रामलला के जरिए सत्ता में आए वो आज एयरकंडीशन कमरों में आराम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे भगवान राम को किसी भी एक राजनीतिक दल के रूप में नहीं देखना चाहता. भगवान राम सबके हैं. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को लेकर कहा कि 1947 से पहले तक इन्होंने ब्रिटिश हुकमत का साथ दिया, जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राष्ट्रीय काम पर बल दिया.