श्योपुर। विजयपुर के अगरा थाना क्षेत्र के अर्रोद गांव में एक व्यक्ति पिछले 11 दिनों से लापता था, जिसका शव डोंगडरा के जंगल में मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को उतरवाया और पीएम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, इधर परिजनों ने पूरे मामले में हत्या का शक जाहिर किया है.
- 11 दिनों से लापता था युवक
पुलिस के मुताबिक अर्रोद निवासी पूरन पुत्र लालकिशन कुशवाह चार दिसंबर की रात घर से बिना बताए कहीं चला गया था, जब वह सुबह तक घर नहीं आया, तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, काफी तलाश करने के बाद भी जब पूरन का कहीं पता नहीं चला, तो उन्होंने अगरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की.
- 11 दिन बाद पेड़ पर लटकी मिली लाश
11 दिन बाद व्यक्ति का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला, सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाया और पीएम कराया, पुलिस का कहना है कि मृतक का शव करीब छह-सात दिन पुराना है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
- परिजनों ने हत्या का जताया शक
मृतक के परिजनों का कहना है कि, पूरन के पैरों में तकलीफ होने के कारण वह आम रास्ते पर ठीक ढंग से चल नहीं सकता था, और जिस जगह पेड़ पर उसका शव लटका मिला है, उस जगह पर अच्छा खासा व्यक्ति नहीं चढ़ सकता, इसलिए यह तो संभव नहीं है कि पूरन ने खुद वहां जाकर फांसी लगाई हो, परिजनों के मुताबिक जिस पेड़ पर फांसी लगाई है, उसके चारों और झाड़िया उगी हैं, मृतक के दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे, मृतक के भतीजे श्रीनिवास कुशवाह का कहना है कि किसी ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया है, घटना स्थल गांव से करीब तीन से चार किलोमीटर दूर है.