श्योपुर। हाल ही में भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के बेटों द्वारा वनकर्मियों की मारपीट किए जाने का मामला ठीक से शांत भी नहीं हो पाया था. अब उनके बेटे की पत्नी ने महिला थाने में आवेदन देकर विधायक की पत्नी और बेटे सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने विधायक के दबाव में फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की है, लेकिन बेटे की पत्नी द्वारा की गई शिकायत के बाद विधायक सीताराम की जमकर किरकिरी हो रही है. उनके बेटे की मुश्किलें भी बढ़ती दिखाई दे रहीं हैं. (fir on BJP MLA sitaram)
पीड़िता ने महिला थाने में की शिकायतः विधायक के बेटे धनराज आदिवासी की पत्नी कृष्णा ने महिला थाना पुलिस से शिकायत की है कि उनका पति पिछले कई महीनों से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है. इस काम में उसकी सास और देवर, देवरानी भी उसका साथ देते हैं. उसे जमकर मारा, पीटा जाता है. इस तरह के हालात ससुर सीताराम के विधायक बनने के बाद निर्मित हुए हैं. पीड़िता ने बताया कि मेरी शादी के समय मेरे विधायक ससुर और उनके बेटे की गरीबी स्थिति थी. अब उनके पास अचानक पैसा आ गया तो उन्हें में रास नहीं आ रही हूं. (dowry case on bjp mla in sheopur)
पीड़िता ने बताई आपबीतीः पीड़िता ने कहा कि विधायक बनने के बाद परिवार मुझसे छुटकारा पाना चाहता है. पहले उन्होंने मुझे रुपए और पल्सर बाइक लाने के लिए दबाव बनाया. अब उनका बेटा मेरी मर्जी के खिलाफ जाकर, मेरे जिंदा रहते और कानूनी रूप से अलग हुए बगैर दूसरी शादी कर रहा है. यह कानून के विरुद्ध है. इसकी शिकायत वह पिछले 2 दिनों से महिला थाने पर आकर लगातार कर रही हैं, लेकिन विधायक के रसूख की वजह से पुलिस उसकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. सोमवार को अपने वकील के साथ महिला थाने पर पहुंची और विधायक सीताराम आदिवासी के बेटे की पत्नी ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाकर मांग की है कि पुलिस तत्काल एफआईआर दर्ज करे, नहीं तो वह धरना देकर विरोध करेगी. (sheopur police investigation)
पत्नी से परेशान पति ने दे दी जान! जांच में जुटी इंदौर पुलिस
एएसपी प्रेमलाल कुर्वे का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारी भले कुछ भी सफाई दे, लेकिन हकीकत यही है कि भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के रसूख की वजह से पुलिस उनके बेटे और पत्नी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है.