श्योपुर। प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव और संदिग्धों की मौत का सिलसिला जारी है. गुरूवार को ही श्योपुर जिला अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि मौत से पहले संदिग्ध की जांच का सैंपल गया था लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है .
मरीज धन सिंह आदिवासी शंकरपुर गांव का रहने वाला था, जिसे बीते रोज खांसी, जुकाम और बुखार होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी जांच के लिए नमूना लिए जाने के 1 घंटे बाद ही आइसोलेशन वार्ड में उसकी मौत हो गई.
बता दें कि जहां पर शंकरपुर में जिस इलाके में मरीज धन सिंह रहता था, उसी इलाके में कुछ दिन पहले ही जयपुर से आदिवासी मजदूर आए थे. जिले में सिर्फ एक ही पॉजिटिव मरीज मिला था जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में भेज दिया गया है, वहीं शंकरपुर के 2835 लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है.