थाली में आधी रोटी रखकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया अनूठा प्रदर्शन - Narwar Community Health Center News
शिवपुरी जिले के करैरा के नरवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संघ जिला अध्यक्ष अवनीश भार्गव के नेतृत्व में नियमितीकरण और मानदेय जैसी मांगों को लेकर थाली में आधी रोटी रखकर प्रदर्शन किया और सीएम के नाम नरवर के बीएमओ आरआर माथुर को ज्ञापन सौंपा.
शिवपुरी। करैरा सब डिवीजन के नरवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संघ जिला अध्यक्ष अवनीश भार्गव के नेतृत्व में नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर, थाली में आधी रोटी रख कर अनोखा प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर के बीएमओ आरआर माथुर को सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संकटकाल में प्रथम पंक्ति में रहकर हम आम जन मानस को कोरोना संक्रमण से नियमित कर्मचारी की तरह सुरक्षा और उपचार में सेवा दे रहे हैं फिर भी उनसे भेदभाव किया जा रहा है और घोषणा के बाद भी नियमितीकरण नहीं किया गया है और न ही 5 जून 2018 को बनाई गई नीति अनुरूप राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष, आरएनटीसीपी कार्यरत समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित पद के समकक्ष 90 फीसदी वेतन निर्धारण का आदेश जारी किया गया है.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी के वेतन से आधा वेतन ही दिया जा रहा है. आधी रोटी में पेट कैसे भर सकता है, इसलिए 90 प्रतिशत वेतन का आदेश जल्द जारी किया जाए और समस्त नीतिगत लाभ दिए जाएं. मांगों में निष्कासित संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाली और आउटसोर्स किए गए कर्मचारी सपोर्ट स्टाफ की मूलत विभाग में पदस्थापना भी शामिल है.
ज्ञापन में कहा गया है कि आज वैश्विक महामारी में संविदा स्वास्थ्य संघ के समस्त संविदा कर्मचारी अपने मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इस महंगाई के दौर में जैसे थाली में आधी रोटी से पेट नहीं भरता वैसे ही नियमित कर्मचारियों के आधे से भी कम मानदेय में घर का खर्च और बच्चों की पढ़ाई नहीं होती. हम कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में कोरोना योद्धा बनकर प्रथम पंक्ति में कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द नियमित के 90 प्रतिशत की पॉलिसी का लाभ दिया जाए. उन्होंने बताया कि हमारा भविष्य अंधकार में है, हमको 10 और कुछ कर्मचारी को 20 साल से भी ज्यादा हो गया हमारा क्या भविष्य है.
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने में संविदा कर्मचारी सोनू जैन बीसीएम, देवकीनंदन कुशवाहा डाटा एंट्री ऑपरेटर, राजेश बघेला स्टाफ नर्स, पार्वती माथुर बहुउद्देशीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्राण सिंह कुशवाह मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर, राकेश शर्मा लैब टेक्नीशियन, डॉक्टर सुधीर कश्यप, डॉ राजीव यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
TAGGED:
शिवपुरी न्यूज