श्योपुर। जिले के विजयपुर में कोरोना जैसी महामारी में लोकल प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाईकर्मी का कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने अपनी टीम के साथ मिलकर स्वागत किया और सभी को मास्क दिए.
मध्य प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक रामनिवास रावत ने थाने में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया. उन्हें मास्क की भी वितरण किया और उनका मनोबल बढ़ाया. लोकल प्रशासनिक अधिकारियों को भी माला पहनाकर उनका स्वागत किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह चेकिंग पॉइंट पर पुलिस कर्मचारियों को माला पहनाई इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य कर्मियों का भी स्वागत किया. बाद में सफाई कर्मियों को भी फूल बरसा कर उनका स्वागत किया.