भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में आज भी टोल टैक्स प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारी सुरक्षित नहीं है, रविवार रात भी ऊमरी टोल प्लाजा पर आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने न सिर्फ टोल कर्मियों पर फायरिंग की बल्कि बेरहमी से मारपीट भी की. घटना में दो कर्मचारी गंभीर घायल हैं जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है.
ऊमरी टोल प्लाजा पर फायरिंग
भिंड के उमरी स्थित टोल प्लाजा एक बार फिर बदमाशों का शिकार हुआ है. एक बार फिर यहां गोली बारी तोड़ फोड़ की गई. यहां तक की कर्मचारियों की जान लेने की भी कोशिश बदमाशों ने की है. घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है. भिंड गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर ऊमरी से पहले बने टोल प्लाजा पर कर्मचारी बैठे हुए थे. इसी दौरान 3 बाइक पर सवार कुछ नकाबपोश लोग वहां आए. टोल के पास अपनी बाइक खड़ी कर दी और कर्मचारियों की तरफ तेजी से आए.
कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा
इससे पहले की टोल कर्मी कुछ समझ पाते इनमें से कुछ बदमाशों ने कट्टे निकाल लिए और फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली गार्ड के पैरों में लगी. जिसके बाद वह गिर गया. लेकिन बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर हवाई फायर कर वाहन से फरार हो गए. इस घटना में दो लोग घायल हुए. हालांकि, यह पहली घटना नहीं थी इससे पहले भी बीते वर्षों में ऊमरी टोल पर कई बार हमला हो चुका है कई बार फायरिंग भी की गई है.
- भिंड टोल प्लाजा पर 30 राउंड फायरिंग, एक कर्मचारी घायल
- इस टेक्निक से टोल टैक्स होगा फ्री, मध्य प्रदेश में NHAI के 64 टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा अठन्नी
घटना में घायलों का इलाज जारी
टोल मैनेजर अजय प्रताप सिंह कुशवाह ने बताया कि, उन्हें टोल प्लाजा से घटना की जानकारी मिली थी. इस वारदात में टोल प्लाजा पर काम करने वाले गार्ड रमेश यादव के पैर में गोली लगी है. वहीं टोल लाइनमैन सुभाष शर्मा के ऊपर भी हवाई फायर किया गया और उसके साथ भी मारपीट की गई है. दोनों की हालत गंभीर थी जिसकी वजह से तुरंत जिला अस्पताल भिंड के लिए भेजा गया.
9 आरोपियों पर मामला दर्ज
वहीं, ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत के मुताबिक "मामले की जांच की जा रही है. इस केस में 9 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया गया है. बाइक और अन्य साक्ष्यों के जरिए आरोपियों की पहचान और केस की जांच की जा रही है. वहीं दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है."