श्योपुर। महात्मा गांधी सेवा आश्रम समिति द्वारा लगातार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों की मदद के प्रयास किए जा रहे हैं. कोविड-19 राहत कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बरगवां और चक आदिवासी बस्ती में आज सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर सरकारी योजनाओं का लाभ और रोजगार प्राप्त करने के लिए बुक वितरण की गई. जिससे वह सभी प्रकार की योजनाओं और रोजगार का लाभ ले पाएंगे. इस दौरान आश्रम समिति द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताए गए. जैसे 30 सेकंड तक हाथों को अच्छे से साफ करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी गई.
इस दौरान फील्ड कोऑर्डिनेटर राजकुमार सिंह चौहान ने बताया कि प्रवासी परिवारों को सरकारी योजनाओं की जानकारी संबंधित पुस्तकों का वितरण किया गया है. गांव में रोजगार प्रदान करने और प्रवासी परिवारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार गांधी आश्रम सेवा समिति द्वारा लोगों की हर संभव मदद के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कुछ आदिवासी पात्र हितग्राही हैं और उनको योजनाओं में से कोई भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो इसके संबंध में भी इस बुक के आधार पर वह संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.