ETV Bharat / state

ठंड से कांप रहा श्योपुर, 3 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा - cold

पूरा मध्यप्रदेश ठंड से कांप रहा है. श्योपुर में भी बीते चार दिनों से तापमान 3 डिग्री बना हुआ है, जिसके चलते लोगों को खाफी परेशानी हो रही है. ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया हैं.

cold-is-causing-inconvenience-to-the-people-of-sheopur
श्योपुर में ठंड का प्रकोप जारी
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 8:37 PM IST

श्योपुर। बीते 4 दिनों से श्योपुर का तापमान 3 डिग्री बना हुआ है. हाड़ कंपा रही सर्दी की वजह से आमजन बेहाल है. सुबह के वक्त सर्दी इतनी ज्यादा पड़ रही है कि लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा हैं. मंगलवार सुबह से ही सूर्य देव के दर्शन करने को तरसे श्योपुर के ठंड में ठिठुर रहे हैं.

श्योपुर में ठंड का प्रकोप जारी
बता दें कि दोपहर एक बजे के बाद धूप जरूर निकली, लेकिन 1 घंटे बाद सूरज आसमान में छाए हुए बादलों में छुप गया. इस वजह से धूप भी निकलना बंद हो गई. सर्द हवा चलने की वजह से शाम होते ही सर्दी का सितम और भी ज्यादा बढ़ गया, जिससे बाजार और दफ्तरों से घर लौट रहे लोग काफी परेशान हैंबीते सोमवार की तुलना में जिले के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री और अधिकतम में 1.06 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह चली हवा में 94% शाम को 64% नमी दर्ज की हैं. बढ़ी हुई सर्दी की वजह से शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसारा रहता है.

श्योपुर। बीते 4 दिनों से श्योपुर का तापमान 3 डिग्री बना हुआ है. हाड़ कंपा रही सर्दी की वजह से आमजन बेहाल है. सुबह के वक्त सर्दी इतनी ज्यादा पड़ रही है कि लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा हैं. मंगलवार सुबह से ही सूर्य देव के दर्शन करने को तरसे श्योपुर के ठंड में ठिठुर रहे हैं.

श्योपुर में ठंड का प्रकोप जारी
बता दें कि दोपहर एक बजे के बाद धूप जरूर निकली, लेकिन 1 घंटे बाद सूरज आसमान में छाए हुए बादलों में छुप गया. इस वजह से धूप भी निकलना बंद हो गई. सर्द हवा चलने की वजह से शाम होते ही सर्दी का सितम और भी ज्यादा बढ़ गया, जिससे बाजार और दफ्तरों से घर लौट रहे लोग काफी परेशान हैंबीते सोमवार की तुलना में जिले के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री और अधिकतम में 1.06 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह चली हवा में 94% शाम को 64% नमी दर्ज की हैं. बढ़ी हुई सर्दी की वजह से शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसारा रहता है.
Intro:ऐंकर
श्योपुर- बीते 4 दिनों से श्योपुर में सर्दी का 3 डिग्री टेंपरेचर जारी बना हुआ है हार्ड कपा रही सर्दी की वजह से आमजन बेहाल हो उठा है सुबह के समय सर्दी इतनी ज्यादा पड़ रही है कि लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है मंगलवार सुबह से ही सूर्य देव के दर्शन करने को तरसे श्योपुर के लोग ऐसी में आमजन गलन भरी सर्दी की वजह से दिनभर तिलमिला रहा है


Body:दोपहर 1:00 बजे के बाद धूप जरूर निकली लेकिन 1 घंटे बाद सूरज आसमान में छाए हुए बादलों में छुप गया इस वजह से धूप भी निकलना बंद हो गई सर्द हवा चलने की वजह से श्याम होती सर्दी का सितम और भी ज्यादा बढ़ गया जिससे बाजार और दफ्तरों से लेकर घर लौट रही है लोग कप्कपते हुए दिखाई दिए बीते सोमवार की तुलना में जिले के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री और अधिकतम मैं1.06 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है मौसम विभाग द्वारा मंगलवार की सुबह चली हवा में 94% श्याम 5:00 64% नमी दर्ज की गई और इस वजह से बढ़ी हुई सर्दी की वजह से शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को उठानी पड़ रही है जो सर्दी में ठिटुरते हुये नजर आये जाती है


Conclusion:घरों तक पहुंचने के प्रयास करते देखे जाने लगे हैं सर्दी की वजह से गलन इतनी ज्यादा है कि लोगों को गर्म कपड़े मैं भी रात नहीं मिल पा रही है इस वजह से वह अपने घरों में गर्म कंबल और सी गुड़िया हीटर का उपयोग करके सर्दी से बचने के इंतजाम बात करने में जुट रहते हैं

बाईट भूपेंद्र गर्ग (व्यापारी श्योपुर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.