ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ भाजपाइयों ने निकाली रैली, बताया रेत माफिया

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:56 PM IST

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जंडेल के खिलाफ रैली निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही, रेत माफिया बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस विधायक ने पूर्व विधायक दुर्गालाल पर आपत्तिजनक बयानबाजी की थी.

Protest against Congress MLA Jandel
कांग्रेस विधायक जंडेल के खिलाफ प्रदर्शन

श्योपुर। गुरुवार को कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के विरोध में सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहरभर में रैली निकाली, साथ ही कोतवाली थाने में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. यहां तक की भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक जंडेल को रेत माफिया और नशेड़ी बताया है.

Protest against Congress MLA Jandel
कांग्रेस विधायक जंडेल के खिलाफ प्रदर्शन

गौरतलब है कि, मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई एनएसयूआई की बैठक में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने बीजेपी के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है.

भाजपा नेता मिथिलेश तोमर कहा कि, 'विधायक जंडेल नशेड़ी हैं, जो अनर्गल बातें आए दिन करते रहते हैं. उनके द्वारा पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय के खिलाफ इस तरह की अपशब्द कहकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. दुर्गालाल विजय श्योपुर दो बार के विधायक हैं, हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे'.

इस मामले में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान से बात की गई, तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि, विधायक जी का ये बयान उनके संज्ञान में नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती आई है और करती रहेगी. वहीं जब इस मामले में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल से बात की गई तो वो भोपाल होने की बात कहकर मीडिया से बचते हुए नजर आए.

श्योपुर। गुरुवार को कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के विरोध में सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहरभर में रैली निकाली, साथ ही कोतवाली थाने में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. यहां तक की भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक जंडेल को रेत माफिया और नशेड़ी बताया है.

Protest against Congress MLA Jandel
कांग्रेस विधायक जंडेल के खिलाफ प्रदर्शन

गौरतलब है कि, मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई एनएसयूआई की बैठक में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने बीजेपी के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है.

भाजपा नेता मिथिलेश तोमर कहा कि, 'विधायक जंडेल नशेड़ी हैं, जो अनर्गल बातें आए दिन करते रहते हैं. उनके द्वारा पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय के खिलाफ इस तरह की अपशब्द कहकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. दुर्गालाल विजय श्योपुर दो बार के विधायक हैं, हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे'.

इस मामले में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान से बात की गई, तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि, विधायक जी का ये बयान उनके संज्ञान में नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती आई है और करती रहेगी. वहीं जब इस मामले में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल से बात की गई तो वो भोपाल होने की बात कहकर मीडिया से बचते हुए नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.