श्योपुर। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को लेकर श्योपुर में बीजेपी ने प्रेस वार्ता रखी. जिसमें बीजेपी ने कांग्रेस और अन्य पार्टियों पर किसानों को गुमराह करने व भटकाने के आरोप लगाए हैं.
सोमवार को शिवपुरी रोड स्थित बीजेपी कार्यालय पर शिवपुरी जिले के कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में प्रेस वार्ता रखी गई. प्रेस वार्ता में बताया गया कि किसानों को सही जानकारी देने के बजाय कांग्रेस पार्टी और अन्य राजनीतिक दल गलत जानकारी दे रहे हैं. जिस वजह से किसानों को गुमराह करके भड़काया जा रहा है.
विधायक रघुवंशी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में पूरी तैयारी के साथ और पूरी सलाह के साथ इस कानून को पारित किया है. जबकि कांग्रेस इस कानून को लेकर किसानों को गुमराह कर रही है. इस कानून के पारित होने से कृषि क्षेत्र में बड़ा सुधार होगा. किसानों को सरकार ने बिचौलियों से मुक्त कर अपनी फसल सीधा बेचने का एक विकल्प दिया है. उन्होंने दावा किया है कि इन कानूनों को लेकर भाजपा की ओर से दो किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक भी की गई थी. इसके अलावा सरकार की ओर से किसानों को एमएसपी जारी रखी जाएगी