श्योपुर। जिले में तेजी के साथ बढ़ रही ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने सराहनीय प्रयास किया है. जिला अध्यक्ष ने वेल्डिंग वर्क्स का काम करने वाले दुकानदारों से आग्रह करके और कोरोना महामारी की इस मुश्किल घड़ी का दौर गुजर जाने के बाद उनके सिलेंडर उन्हें वापस दिलाने की गारंटी देकर दुकानों से ऑक्सीजन के 38 बड़े सिलेंडर जुटाए हैं. जिन्हें उन्होंने दुकानों से उठवाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है. मुश्किल हालातों में जिला अध्यक्ष का यह कदम बहुत ही सराहनीय है, क्योंकि गम्भीर मरीजों की सांसें ऑक्सीजन की दम पर चल रही हैं.
शनिवार को ऑक्सीजन की कमी से मौत
श्योपुर जिला अस्पताल इन दिनों ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझ रहा है. अस्पताल में न तो पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर है और नहीं पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता. इस वजह से जिला अस्पताल में भर्ती हो रहे गंभीर मरीजों की सांसे अटक-अटक कर चल रही हैं. बीते रविवार को 3 मरीजों की मौत ऑक्सीजन खत्म हो जाने की वजह से हो चुकी है. इन हालातों में जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, द्वारा 38 ऑक्सीजन के बड़े सिलेंडर जुटाकर अस्पताल को मुहैया कराए जाने के लिए उठाया गया. यह कदम अस्पताल में भर्ती गम्भीर मरीजों को सांसे देने का काम करेगा.
धैर्य रखकर कोरोना वारियर्स ने जीती जंग, कलेक्टर सहित मेडिकल स्टाफ का दिया धन्यवाद
ऑक्सीजन की कमी की किल्लत दूर करने का प्रयास
जिन दुकानदारों ने बिना रुपये लिए यह सिलेंडर उप्लब्ध कराए हैं, उन नेक लोगों की नेकी को श्योपुर की जनता हमेशा याद रखेगी. बीजेपी जिला अध्यक्ष का कहना है कि ऑक्सीजन की बढ़ती किल्लत को देखकर उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर रखने वाले दुकानदारों से बात की, तो वह हमारी गारंटी पर सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गए, जिन्हें उन्होंने गाड़ी में रखवाकर प्रशासन को सौंपा.