श्योपुर। बालापुरा इलाके में पुलिस ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों के मकानों को बुलडोजर चलवा कर जमींदोज कर दिया. श्योपुर में दो दिन पहले एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. पुलिस ने इसमें 3 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. मकान गिराने के कार्रवाई को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बताया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ये मकान अवैध रूप से बने हुए थे.
पुलिस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया. गैंगरेप के जिन आरोपियों के मकान जमींदोज किए गए हैं उनके नाम मोहसिन, रियाज और शहबाज हैं. प्रशासन ने एक आरोपी के खेतों में खड़ी फसल को भी जेसीबी से नष्ट कराया.
भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर कार्रवाई
नाबालिग लड़की अपने दोस्त के साथ जंगल में घूमने गई थी. उस दौरान तीन युवक वहां पहुंचे और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए. (Big action on gangrape accused in Sheopur) (Sheopur criminal houses demolished)