श्योपुर। बाइक में फ्री पेट्रोल नहीं भरने पर दबंगों ने देर रात पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. इस दौरान बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़फोड़ की. दबंगों की दबंगई की यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद सहित 10 अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
कर्मचारियों के साथ मारपीट
मामला कोतवाली क्षेत्र के श्योपुर-कोटा हाईवे पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का है. जहां रविवार रात बाइक पर सवार होकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे दबंग युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बाइक में फ्री पेट्रोल भरने के लिए कहा, इस पर कर्मचारियों ने बिना पैसों के पेट्रोल भरने से इंकार किया तो वह कर्मचारियों से गाली गलौज कर वहां से चले गए. रात करीब 12:30 बजे वह अपने 10 से 12 साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर फिर से वापस पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को गाली-गलौज करके दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. इस दौरान कर्मचारियों ने बचने का काफी प्रयास किया लेकिन, हमलावर उनकी मारपीट करते रहे. उन्होंने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ भी की है.
शराबी बस चालक ने खोया नियंत्रण, एक की मौत 24 घायल
सारी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई है. जिसमें दबंग युवक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए और तोड़फोड़ करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. एक वीडियो में पेट्रोल का गार्ड केबिन के भीतर से बंदूक दिखाकर आरोपी हमलावरों को डरा कर भगाने का प्रयास कर रहा है लेकिन, आरोपी हमलावर फिर भी अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
आरोपियों की हुई पहचान
कोतवाली थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पांच लोगों की पहचान कर ली है. इनके नाम सबी खान, गोलू उर्फ साहिल खान, अकरम, फरदील खान, मोनू निवासी इमामबाड़ा बताए जा रहे हैं. श्योपुर एसडीओपी राम तिलक मालवीय का कहना है कि, देर रात रिलाइंस पेट्रोल पंप पर कुछ आरोपियों ने तोड़फोड़ की है. फरियादी की शिकायत पर नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, उनकी तलाश की जा रही है.