ETV Bharat / state

हथियारबंद बदमाशों ने किया सरपंच के बेटे का अपहरण, 20 लाख की मांगी फिरौती

जंगल में गुम हुई मवेशी की तलाश करने निकले गांवड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच के बेटे का अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बाद में बदमाशों ने सरपंच के बेटे को छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की.

Police Station Vijaypur
पुलिस थाना विजयपुर
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:08 AM IST

श्योपुर। गुम हुई मवेशी की तलाश करने जंगल गए सरपंच के बेटे का अज्ञात हथियारधारी बदमाशों ने अपहरण कर लिया. वहीं अन्य लोगों को यह कहकर छोड दिया कि सरपंच के बेटे को छुड़वाने के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती ले आओ. घटना के बाद अपहृत युवक के परिजनों ने बदमाशों के डर की वजह से विजयपुर थाना पुलिस से कोई शिकायत तक नहीं की है. घटना के बाद गांवड़ी गांव में सनसनी फैल गई.

क्या है पूरा मामला ?

मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव के पास जंगल का है. बताया गया है कि गांवड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच निरी जाटव की मवेशी शनिवार को जंगल से घास चरने के बाद शाम होने तक घर वापस नहीं पहुंची. जिसके बाद सरपंच का बेटा सतीश जाटव अपने नौ साथियों के साथ जंगल में अपनी मवेशी को खोजने के लिए चला गया था. इसी दौरान जंगल में उन्हें हथियारधारी बदमाश मिल गए, जिन्होंने युवकों को डरा-धमकाकर और पूछताछ करके सरपंच के बेटे शतीश को पकड़ लिया और बाकी सभी को वापस घर भेज दिया. साथ ही यह सूचना भी सरपंच तक भिजवा दी कि, उसके बेटे को छोडने के एवज में उन्हें 20 लाख रुपये की फिरौती देनी होगी. बदमाशों द्वारा सरपंच के बेटे के अपहरण की जानकारी जैसे ही गांवड़ी इलाके में फैली तो इलाके में सनसनी मच गई है.

बुंदेलखंड के 800 तालाबों को मिलेगा जीवनदान, मनरेगा से होंगे पुर्नजीवित

पुलिस को लिखकर दिया नहीं हुआ बेटे का अपहरण

खास बात यह है कि जिस युवक का अपहरण हुआ है. उसके सरपंच पिता ने मामले की शिकायत करने की बजाए पुलिस को यह लिखकर दे दिया है कि, उनके बेटे का अपहरण नहीं हुआ है. सरपंच के ऐसे बयान दिए जाने के बाद विजयपुर थाना पुलिस गांवड़ी से वापस लौट आई है. जबकि, सरपंच का बेटा प्रवीण जाटव अपने भाई सतीश का अपहण होना बताकर 20 लाख रुपये की फिरौती बदमाशों द्वारा मांगे जाने की बात भी कैमरे के सामने स्वीकार कर चुके हैं. वहीं सरपंच के द्वारा पुलिस से अपहरण की बात छुपाने की वजह बदमाशों का खौफ भी हो सकता है.

पुलिस का क्या है कहना ?

विजयपुर थाने के प्रभारी टीआई संदीप यादव का कहना है कि, उन्हें जैसे ही युवक के अपहरण की जानकारी मिली वैसे ही उन्होने गांवडी गांव पहुंचकर उसके पिता से पूछताछ की लेकिन उन्होने इस घटना से इनकार कर दिया.

श्योपुर। गुम हुई मवेशी की तलाश करने जंगल गए सरपंच के बेटे का अज्ञात हथियारधारी बदमाशों ने अपहरण कर लिया. वहीं अन्य लोगों को यह कहकर छोड दिया कि सरपंच के बेटे को छुड़वाने के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती ले आओ. घटना के बाद अपहृत युवक के परिजनों ने बदमाशों के डर की वजह से विजयपुर थाना पुलिस से कोई शिकायत तक नहीं की है. घटना के बाद गांवड़ी गांव में सनसनी फैल गई.

क्या है पूरा मामला ?

मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव के पास जंगल का है. बताया गया है कि गांवड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच निरी जाटव की मवेशी शनिवार को जंगल से घास चरने के बाद शाम होने तक घर वापस नहीं पहुंची. जिसके बाद सरपंच का बेटा सतीश जाटव अपने नौ साथियों के साथ जंगल में अपनी मवेशी को खोजने के लिए चला गया था. इसी दौरान जंगल में उन्हें हथियारधारी बदमाश मिल गए, जिन्होंने युवकों को डरा-धमकाकर और पूछताछ करके सरपंच के बेटे शतीश को पकड़ लिया और बाकी सभी को वापस घर भेज दिया. साथ ही यह सूचना भी सरपंच तक भिजवा दी कि, उसके बेटे को छोडने के एवज में उन्हें 20 लाख रुपये की फिरौती देनी होगी. बदमाशों द्वारा सरपंच के बेटे के अपहरण की जानकारी जैसे ही गांवड़ी इलाके में फैली तो इलाके में सनसनी मच गई है.

बुंदेलखंड के 800 तालाबों को मिलेगा जीवनदान, मनरेगा से होंगे पुर्नजीवित

पुलिस को लिखकर दिया नहीं हुआ बेटे का अपहरण

खास बात यह है कि जिस युवक का अपहरण हुआ है. उसके सरपंच पिता ने मामले की शिकायत करने की बजाए पुलिस को यह लिखकर दे दिया है कि, उनके बेटे का अपहरण नहीं हुआ है. सरपंच के ऐसे बयान दिए जाने के बाद विजयपुर थाना पुलिस गांवड़ी से वापस लौट आई है. जबकि, सरपंच का बेटा प्रवीण जाटव अपने भाई सतीश का अपहण होना बताकर 20 लाख रुपये की फिरौती बदमाशों द्वारा मांगे जाने की बात भी कैमरे के सामने स्वीकार कर चुके हैं. वहीं सरपंच के द्वारा पुलिस से अपहरण की बात छुपाने की वजह बदमाशों का खौफ भी हो सकता है.

पुलिस का क्या है कहना ?

विजयपुर थाने के प्रभारी टीआई संदीप यादव का कहना है कि, उन्हें जैसे ही युवक के अपहरण की जानकारी मिली वैसे ही उन्होने गांवडी गांव पहुंचकर उसके पिता से पूछताछ की लेकिन उन्होने इस घटना से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.