श्योपुर। जिले के विजयपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने अपनी नौकरी के नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम, तहसीलदार और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. रैली का आयोजन केन्द्रीय श्रमिक संगठन ने किया.
कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांग है कि उन्हें न्यूनतम वेतन 21 हजार दिया जाए और सेवा निवृत्ति पर पेंशन, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी और सुरक्षा का लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि श्रमिक कानूनों का लाभ उन्हें मिलना चाहिए, केन्द्रीय बजट में आईसीडीएस का निजीकरण नहीं किया जाए और पर्याप्त बजट दिया जाए, साथ ही सेवा समाप्ति की उम्र 65 वर्ष की जाए.