श्योपुर। जिले से मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज शिवहरे ने कोरोना रिलीफ फंड के लिए अपने एक महीने की सैलरी 5757 रूपए दान की है. महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने सरोज शिवहरे के इस फैसले की सराहना की है, साथ ही कहा कि हमें उस पर गर्व है.
कोरोना से जंग : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज ने दान की सैलरी, 5757 रूपए की राशि की जमा - Sheopur News
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर तबके के लोग आगे आ रहे हैं. श्योपुर की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज शिवहरे ने कोरोना रिलीफ फंड के लिए अपने एक महीने की सैलरी 5757 रूपए दान की है.
![कोरोना से जंग : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज ने दान की सैलरी, 5757 रूपए की राशि की जमा Anganwadi worker Saroj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6651060-269-6651060-1585930359926.jpg?imwidth=3840)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज
श्योपुर। जिले से मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज शिवहरे ने कोरोना रिलीफ फंड के लिए अपने एक महीने की सैलरी 5757 रूपए दान की है. महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने सरोज शिवहरे के इस फैसले की सराहना की है, साथ ही कहा कि हमें उस पर गर्व है.