श्योपुर। विजयपुर में 3 दिन के लिए कर्फ्यू लगा है, जिसका आज दूसरा दिन है. आज शाम को गलियों और मोहल्लों में एसडीएम त्रिलोचन गौड़, डीएसपी सतीश साहू ,नायब तहसीलदार रेखा कुशवाह, बीएमओ के एल पचोरिया और पूरा पुलिस प्रशासन अमले ने एक साथ फ्लैग मार्च निकाला. वहीं विजयपुर की जनता भी इसका साथ देती हुई दिखाई दी.
दिनभर गलियां और सड़कें सूनी पड़ी रही. एसडीएम त्रिलोचन गौड़ द्वारा जनता को घर के अंदर ही रहने की अपील की गई. साथ ही ये भी कहा गया कि कोई भी अगर फालतू बाहर आया तो उस पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा.
डीएसपी सतीश साहू ने मुस्लिम समाज के लोगों से हाथ जोड़कर अपील की है कि आज उनका त्योहार है. कृपया वो अपने त्योहार को घर पर रहकर ही मनाएं. लॉक डॉउन और कर्फ्यू के चलते पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बना दिए हैं और बाहर से आए हुए लोगों पर नजर बनाए हुए हैं.
पुलिस द्वारा गांव तक पेट्रोलिंग की जा रही है. जनता से बार-बार अपील की जा रही है कि वह अपने घर के अंदर ही रहे हैं और सुरक्षित रहें.