श्योपुर। प्रशासन ने पुलिस के साथ शहर में घूमकर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर चलानी कार्रवाई की गई. इसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से मास्क भी दिए गए. ताकि लोग बिना मास्क लगाए न घूमें और संक्रमण न फैल सके.
अपर कलेक्टर एसआर नायर ने स्वयं दुकानों पर जाकर सैनिटाइजर की व्यवस्था चेक कर दुकानदारों को बार-बार हाथ धोने और मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी. दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को भी इसका पालन कराने की बात दुकानदारों से कही.
बिना वजह व बिना मास्क लगाए सड़क पर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की. इस दौरान सहायक कलेक्टर और एडिशनल एसपी पीएल कुर्वे सहित पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका का अमला मौजूद रहा. बगैर मास्क पहने शहर में घूम रहे लोगों से 50 रुपये के हिसाब से जुर्माना वसूला गया और कुल 8500 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए. पुलिस वालों ने बताया कि अब ये अभियान जारी रहेगा.