ETV Bharat / state

नगर परिषद सीएमओ का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की आशंका

श्योपुर के विजयपुर नगर परिषद के सीएमओ संतोष शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं एफएसएल की टीम जांच कर रही है.

accidental-death-of-city-council-cmo
नगर परिषद सीएमओ की आकस्मिक मौत
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 3:27 PM IST

श्योपुर। विजयपुर नगर परिषद सीएमओ संतोष शर्मा की आज रात उनके ही निवास पर निधन हो गया . उनकी मौत हार्ट अटैक आने के कारण बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक संतोष शर्मा सुनवई रोड पर स्थित किराए के घर में रहते थे उन्होंने रविवार को अपना सरकारी कामकाज भी निपटाया था. वहीं जब सुबह उनका चपरासी घर पहुंचा तो देखा कि संतोष शर्मा लेटे हुए थे, जिन्हे आवाज देकर जगाने की कोशिश की गई पर वह नहीं उठे.

नगर परिषद सीएमओ की आकस्मिक मौत


मकान मालिक और चपरासी उन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. चपरासी ने विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी, सूचना मिलने पर प्रशासन के एसडीएम त्रिलोचन गौड़, पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी मोहित यादव अस्पताल पहुंचे. प्रशासन ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया जो मामले की जांच कर रही है, वहीं शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

श्योपुर। विजयपुर नगर परिषद सीएमओ संतोष शर्मा की आज रात उनके ही निवास पर निधन हो गया . उनकी मौत हार्ट अटैक आने के कारण बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक संतोष शर्मा सुनवई रोड पर स्थित किराए के घर में रहते थे उन्होंने रविवार को अपना सरकारी कामकाज भी निपटाया था. वहीं जब सुबह उनका चपरासी घर पहुंचा तो देखा कि संतोष शर्मा लेटे हुए थे, जिन्हे आवाज देकर जगाने की कोशिश की गई पर वह नहीं उठे.

नगर परिषद सीएमओ की आकस्मिक मौत


मकान मालिक और चपरासी उन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. चपरासी ने विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी, सूचना मिलने पर प्रशासन के एसडीएम त्रिलोचन गौड़, पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी मोहित यादव अस्पताल पहुंचे. प्रशासन ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया जो मामले की जांच कर रही है, वहीं शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

Intro:Body:विजयपुर नगर परिषद सीएमओ की आकस्मिक मौत

एंकर -
विजयपुर नगर परिषद सीएमओ संतोष शर्मा की आज रात्रि उनके निवास पर आकस्मिक मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु प्रारम्भिक तौर पर हार्ट अटैक से बताई जा रही है जानकारी के अनुसार श्री संतोष शर्मा सुनवई रोड पर स्थित किराए के निवास पर रहते थे रविवार को भी अपना सरकारी कामकाज निबटाया और बढ़िया अपने निवास पर गये सुबह जब उनके निवास पर चपरासी पहुंचा कि उन्होंने देखा कि सीएमओ साहब लेटे हुए हैं तो आवाज देकर जगाने की कोशिश भी की कई बार लेकिन वह नहीं हुटे तो फिर चपरासी ने मकान मालिक को बुलाया फिर उन्होंने पास के प्राइवेट डॉक्टर से दिखवाया तो डॉक्टर ने सीएमओ को मृत बताया उसके बाद चपरासी ने विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी, सूचना मिलने पर पर प्रशासन के एसडीएम त्रिलोचन गौड़, पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी मोहित यादव भी पहुंच गए और नगर के लोग भी वहाँ इकट्ठे हो गये प्रशासन ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के.एल. पचौरिया से जाँच कराई तो उन्होंने भी सीएमओ को मृत बताया उसके बाद प्रशासन ने जांच के लिए जिले से एस.एफ.एल टीम को बुलाया और सीएमओ के परिजनों को चाचौडा जिला गुना मे सूचना दी, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

बाईट. 01-श्यामवीर सिंह तोमर (थाना प्रभारी विजयपुर)

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.