श्योपुर। बीरपुर थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती की एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. घटना से झोपड़ी में रखे 1 लाख रुपए और गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है.
घटना श्योपुर के बीरपुर थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती का है, जहीं बीती शाम तेज आंधी चलने से शॉर्ट सर्किट हो गया और झोपड़ी में आग लग गई. वहीं घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. विजयपुर से 36 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई गई, लेकिन आग में एक लाख रुपए नगद और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.