श्योपुर। मानपुर रामेश्वर धाम पर स्थित त्रिवेणी के संगम स्थल के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं त्रयोदशी मनाई गई. इस अवसर पर प्रार्थना सभा के बाद बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान गांधीवादी विचारधारा से जुड़े लोग, बच्चे और राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. जिन्होंने बापू की विचारधाराओं पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संदेश आम जनता को दिया.
शुक्रवार को श्योपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मानपुर इलाके के रामेश्वर धाम त्रिवेणी स्थल पर सन् 1948 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अस्थियों को पवित्र त्रिवेणी स्थल पर लाकर विसर्जित किया गया था. तब से हर साल 12 फरवरी को बाबू की त्रयोदशी के दिन जिले के गांधीवादी विचार धारा से जुड़े लोग त्रिवेणी स्थल पर कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इस दौरान मृत्युभोज भी कराया जाता है.
इसी क्रम में शुक्रवार को बापू की 73वीं त्रयोदशी आयोजित की गई. जिसमें गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद बच्चों ने भजन गाए. इसके बाद सभी ने बापू को याद कर उनके पद मार्गों पर चलने का संकल्प लिया.