श्योपुर। जिले के विजयपुर में जगह-जगह पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसी बीच में विजयपुर निवासी 70 वर्षीय रामभजन शुक्ला को बैल ने टक्कर मार दी. जिसके बाद बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया.
विजयपुर नगर में जगह-जगह अवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके है. वहीं प्रशासन और अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है. घटना विजयपुर अस्पताल के पास की बताई जा रही है. जहां बुजुर्ग रामभजन शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई.