श्योपुर। शहर में नकली नोट बनाने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह के कई सदस्य फरार चल रहे है.आरोपियों के पास से 55 हजार रुपए की नगदी, कैमीकल लगे कागजों के बंडल और नोट छापने का अन्य सामान जब्त हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के पूछताछ कर रही है.
एसपी नगेन्द्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने जिले के मानपुर थाना इलाके के चिमलका गांव में पहुंचकर फरियादी गुरुनाम से दो गुना रकम लौटाने के नाम पर 55 हजार रुपये उधार लिए. इसके साथ ही नगदी रकम लेकर फरियादी को एक बॉक्स दिया और कहा कि 4 दिन बाद खोलना. उसके बाद आरोपी फरार हो गए. फरियादी ने बॉक्स को थोड़ी देर बाद ही खोलकर देख लिया तो बॉक्स में कुछ ही नोट थे. बाकी के केमिकल लगे कागजों की गड्डी थी.
मामले की शिकायत फरियादी ने मानपुर थाना की. जिसपर एसपी नगेन्द्र सिंह ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के धर दबोचा.एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य फरार चल रहे है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर किया जाएगा.