श्योपुर। कुछ कामकाज को लेकर एक युवक का पंचायत सचिव से मामूली विवाद हो गया, जिसे लेकर बौखलाए सचिव ने 200 के करीब लोगों को लाठी-डंडे व अन्य हथियारों के साथ युवक के घर पर हमला करने भेज दिया. जिन्होंने युवक के घर पहुंचकर जमकर बवाल खड़ा कर दिया. युवक के परिजनों ने भागकर अपनी जान बचाई. हमलावरों ने युवक के घर के सामान को तहस नहस कर दिया. साथ ही वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मामला विजयपुर नगर के इमली चौराहे के पास का है. जहां युवक आशू शर्मा और बेनीपुरा में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव नरेश रावत कामकाज को लेकर गुरूवार की सुबह कुछ कहासुनी हो गई थी. इसी मामूली बात का बदला लेने के लिए सचिव ने परिवार और समाज के गुंडों को युवक के विजयपुर स्थित घर पर हमला करने भेज दिया. हमलावरों ने युवक के घर पर ताला लगा हुआ देखा तो पहले घर पर जमकर पथराव किया. फिर लाठी-डंडों से युवक के घर के बाहर रखे हुई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया.
सभी लोग घर का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए. इस दौरान कुछ राहगीरों ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उनसे मारपीट की और उनके मोबाइल छीनकर तोड़ दिए. खास बात ये है कि ये बवाल करीब 3 घंटे तक चलता रहा. जहां ये हमला हुआ वहां से विजयपुर पुलिस थाना महज 500 मीटर की दूरी पर है. फिर भी पुलिस हमलावरों के चले जाने के बाद मौके पर पहुंच पाई. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
पीड़िता का आरोप है कि हमलावरों ने घर में तोड़-फोड़ तो की ही साथ में घर पर रखे नकदी और गहनों को लूटकर भी ले गए हैं. विजयपुर पुलिस पर फरियादी की सुनवाई न करते हुए हमलावरों का पक्ष लेने के आरोप भी लग रह रहे हैं.
हमले के बाद पुलिस फरियादियों की सुनवाई करने की बजाए उन पर उल्टा कार्रवाई करने की बात कहकर उन्हें डरा रही है. इस बारे में पुलिस अधिकारी भी बात करने को तैयार नहीं हैं. हमलावरों ने जिस तरह से हमला किया वो घटना कैमरा में रिकॉर्ड हो चुकी है, फिर भी पुलिस अधिकारी आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई करने की बजाए चुप्पी साधे हुए है.