श्योपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते जिला प्रशासन ने एहतियातन दूसरे राज्यों और शहरों से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. जिसके लिए सरकारी छात्रावासों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन छात्रावासों में करीब 150 से ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
वहीं इन हॉस्टल और स्कूल परिसर में रह रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है और न ही उनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा ये भी अंदेशा है कि यहां से करीब 50 लोग भाग भी गए हैं. जिसके चलते आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है.