शाजापुर। शुजालपुर में पचोर-शुजालपुर मार्ग पर स्थित मार्केटिंग सोसायटी के गोदाम से बदमाशों ने दो चौकीदारों को बंधक बना कर लगभग 150 बोरी गेहूं पर हाथ साफ कर दिया. बदमाशों ने सोसाइटी के गोदाम पर मौजूद चौकीदार के साथ भी मारपीट भी की है.
जानकारी के अनुसार मगरोला गांव के समीप स्थित मार्केटिंग सोसायटी शुजालपुर के गोदाम पर 4 से 5 लोग पहुंचे, जिन्होंने गोदाम परिसर में मौजूद दो चौकीदारों को धमकाते हुए बंधक बना लिया. बदमाशों ने दोनों चौकीदारों को तार से बांध दिया और शटर का ताला तोड़कर बदमाशों ने अंदर रखी गेहूं की 150 बोरियां उठा ले गए. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची, मार्केटिंग सोसायटी प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पूर्व में भी हुई थी चोरी
बताया जा रहा है कि, इसी गोदाम से 23-24 जुलाई 2019 की दरमियानी रात को आधा दर्जन के लगभग बदमाशों ने पहुंचकर चने की लगभग 190 बोरिया चुना ली थीं. उस वारदात को भी इसी तरह चौकीदार को बंधक बनाकर अंजाम दिया गया था. उन आरोपियों का आज तक पता नहीं लग पाया है. वहीं पर ये दूसरी वारदात सामने आई है.