शाजापुर। सुंदरसी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके चलते दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. दरअसल जिले के सुंदरसी में शुक्रवार रात लगभग 10 बजे दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद की सूचना मिलते ही सुन्दरसी में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
एक वर्ग विशेष के लोगों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. विवाद की सूचना मिलते ही सुंदरसी टीआई उदय सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. टीआई उदय सिंह ने बताया कि स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है और दोनों ही वर्गों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की धरपकड़ भी की जा रही है. साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.