शाजापुर। मध्य प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से दो मकानों की दीवार गिर गई, हालांकि शुक्र रहा कि हादसे में किसी की जान नहीं गई.
दीवार गिरने से पीड़तों के घर में रखा हुआ सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. बरसात में लोगों के सिर से छत छिन गई और लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.
पीड़ित शबनम ने बताया कि उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक पीड़ित परिवारों को शासन प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंचाई गई है. पीड़ितों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.