शाजापुर। सुनेरा थाना क्षेत्र में एसपी पंकज श्रीवास्तव ने लोगों को मिल जुलकर रहने के लिए एक सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया. त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सभी लोग दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जिससे समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बन सके.
थाना सुनेरा क्षेत्र में सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसपी पंकज श्रीवास्तव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर रहने के लिए आयोजित किया गया है. पुलिस समाज के सभी लोगों से अपील करती है कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जिसे लोग अमन शांति से रह सकें.
कार्यक्रम में पधारें लोगों ने एसपी पंकज श्रीवास्तव का पुष्प मालाओं से स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि हम शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे.