शाजापुर। CAA के समर्थन में राष्ट्रीय सुरक्षा मंच ने एक विशाल रैली का आयोजन किया, जिसके समर्थन में हजारों लोग सड़क पर उतरे. रैली स्थानीय आईटीआई कॉलेज ग्राउंड से शुरू हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस वहीं पहुंची. रैली जैसे ही नई सड़क पर पहुंची, तभी अचानक से रैली पर पथराव शुरू हो गया. जिले में धारा-144 लागू होने के बावजूद ये रैली निकाली गई थी.
रैली के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे, जिसने तुरंत ही स्थिति को संभाला. पथराव में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. रैली को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. पुलिस ने पथराव के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि धारा-144 का उल्लंघन कर रैली निकालने के मामले में भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा.