शाजापुर। जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अनलॉक-02 के बाद से निरंतर बढ़ रही है. जुलाई माह में सबसे अधिक संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अभी 10 दिन और शेष बचे है. वहीं 20 जुलाई यानि सोमवार को कोविड-19 के 6 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.
इसमें से 2 कोरोना मरीज जिले के है, तो वहीं 4 मरीज शुजालपुर क्षेत्र से सामने आए हैं, जिसमें सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में ओसवाल सेरी सिटी निवासी 20 साल की युवती, काजीपुरा निवासी 50 साल का व्यक्ति, 70 ,साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उधर अकोदिया के संजय कॉलोनी निवासी 60 साल की महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
संक्रमण का प्रभाव बढ़ने के बाद भी लोगों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तय की गई गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है, जबकि इलाज के बाद स्वस्थ होने पर 91 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कुल 138 केस एक्टिव हैं, जिसमें से 131 मरीजों का इलाज शाजापुर में जारी है, तो 7 मरीजों का इलाज बाहर चल रहा हैं. हालांकि अब तक 8 हजार 209 कोरोना सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 7 हजार 960 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
6 कंटेनमेंट एरिया घोषित
विगत दिनों में कोविड-19 संक्रमण से पॉजिटिव प्राप्त हुए मरीजों के निवास स्थल को कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया, जिसमें शाजापुर नगर के लक्ष्मीनगर, हरायपुरा, लालपुरा कांजी हाउस, एसबीआई, ब्रज नगर सिटी और नूरपुरा शामिल है.
इसके आसपास के घरों से 30 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कलेक्टर दिनेश जैन ने कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया. पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र की परिधी को बफर जोन बनाया गया है. वहीं शाजापुर नगर के पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया महूपुरा और विजय नगर में कोरोना वायरस के कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने पर कलेक्टर ने इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है.