ETV Bharat / state

Shajapur Rape Case: युवती बोली-पुलिस ने जबरन लिखवाया 'मैं मर्जी से गई थी', रेप, अपहरण का केस 2 माह बाद FIR , 5 गिरफ्तार - Shajapur rape incident

शाजापुर में 25 वर्षीय युवती के घर में घुसकर आरोपी ने एक महिला कोमलबाई की मदद से रेप की वारदात को अंजाम दिया था. (Shajapur Rape Case) इतना ही नहीं आरोपी अपने साथियों के साथ युवती का अपहरण कर उसे गुजरात ले गया था. इस मामले में 2 माह बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 1 फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

Shajapur Crime news
शाजापुर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 4:09 PM IST

शाजापुर। 2 माह पहले देवली गांव में हुई रेप की वारदात को अंजाम देने वाले 6 में 5 आरोपियों को एफआईआर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पहले पीड़ित के परिवार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी. पीड़िता ने जब एसडीओपी को पूरी घटना की जानकारी दी तो एसडीओपी के निर्देश पर 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है. मामला 2 माह पहले का है. आरोपी ईश्वर सिंह ने 25 वर्षीय युवती के घर में घुसकर रेप किया था. दूसरे दिन एक महिला कोमल बाई की मदद से साथियों के साथ युवती का अपहरण कर गुजरात ले गया. यहां सभी ने मिलकर युवती के साथ ज्यादती की. युवती के गायब होने के परिजनों ने अंवतिपुर बड़ोदिया थाने में गुमशुदगी का मामला 05 अप्रैल को दर्ज करवाया था. (Shajapur Rape Case)

शाजापुर रेप केस

एसडीओपी ने दर्ज कराया मामला: पीड़िता न्याय की गुहार लगाते शुजालपुर एसडीओपी संदीप मालवीय के पास पहुंची और पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. एसडीओपी ने जीरो पर शुजालपुर थाने में मामला दर्ज करवाया और जांच के लिए अंवतिपुर बड़ोदिया थाने भिजवाया. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ईश्वर सिंह, कोमल बाई, विक्रमसिंह, परमानंद,सुनील और कमलसिंह के खिलाफ मामला दर्जकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

क्या होता है डिजिटल रेप?, कहां हुआ ऐसा दुस्साहस? जानिए

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई: 5 अप्रैल को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती की तलाश में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. घटना के कुछ दिन बाद युवती ने किसी तरह मोबाइल के जरिए अपने परिजनों से संपर्क किया और पूरा घटनाक्रम उन्हें बताया. परिजनों ने इस बात की जानकारी अंवतिपुर बड़ोदिया पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद युवती के परिजन खुद मोरवी (गुजरात) पहुंचे और युवती को वापस लेकर आए.

Cheating In Love : पहले मोहब्बत का झांसा देकर शादी की, अब फर्स्ट एनिवर्सरी के दिन लिए दूसरी युवती के साथ सात फेरे

पुलिस पर आरोप: पीड़िता अपने परिजनों के साथ अंवतिपुर बड़ोदिया एसडीओपी से मिली और पूरा घटनाक्रम बताया. पीड़िता ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि, "मुझे धमकाकर मेरा वीडियो बनाया और उसमें मुझसे यह बुलवाया गया कि मैं अपनी मर्जी से गई थी. थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने मेरा हाथ पकड़ा और महिला कॉन्सटेबल ने मेरे साथ मारपीट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की."

शाजापुर। 2 माह पहले देवली गांव में हुई रेप की वारदात को अंजाम देने वाले 6 में 5 आरोपियों को एफआईआर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पहले पीड़ित के परिवार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी. पीड़िता ने जब एसडीओपी को पूरी घटना की जानकारी दी तो एसडीओपी के निर्देश पर 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है. मामला 2 माह पहले का है. आरोपी ईश्वर सिंह ने 25 वर्षीय युवती के घर में घुसकर रेप किया था. दूसरे दिन एक महिला कोमल बाई की मदद से साथियों के साथ युवती का अपहरण कर गुजरात ले गया. यहां सभी ने मिलकर युवती के साथ ज्यादती की. युवती के गायब होने के परिजनों ने अंवतिपुर बड़ोदिया थाने में गुमशुदगी का मामला 05 अप्रैल को दर्ज करवाया था. (Shajapur Rape Case)

शाजापुर रेप केस

एसडीओपी ने दर्ज कराया मामला: पीड़िता न्याय की गुहार लगाते शुजालपुर एसडीओपी संदीप मालवीय के पास पहुंची और पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. एसडीओपी ने जीरो पर शुजालपुर थाने में मामला दर्ज करवाया और जांच के लिए अंवतिपुर बड़ोदिया थाने भिजवाया. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ईश्वर सिंह, कोमल बाई, विक्रमसिंह, परमानंद,सुनील और कमलसिंह के खिलाफ मामला दर्जकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

क्या होता है डिजिटल रेप?, कहां हुआ ऐसा दुस्साहस? जानिए

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई: 5 अप्रैल को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती की तलाश में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. घटना के कुछ दिन बाद युवती ने किसी तरह मोबाइल के जरिए अपने परिजनों से संपर्क किया और पूरा घटनाक्रम उन्हें बताया. परिजनों ने इस बात की जानकारी अंवतिपुर बड़ोदिया पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद युवती के परिजन खुद मोरवी (गुजरात) पहुंचे और युवती को वापस लेकर आए.

Cheating In Love : पहले मोहब्बत का झांसा देकर शादी की, अब फर्स्ट एनिवर्सरी के दिन लिए दूसरी युवती के साथ सात फेरे

पुलिस पर आरोप: पीड़िता अपने परिजनों के साथ अंवतिपुर बड़ोदिया एसडीओपी से मिली और पूरा घटनाक्रम बताया. पीड़िता ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि, "मुझे धमकाकर मेरा वीडियो बनाया और उसमें मुझसे यह बुलवाया गया कि मैं अपनी मर्जी से गई थी. थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने मेरा हाथ पकड़ा और महिला कॉन्सटेबल ने मेरे साथ मारपीट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.