ETV Bharat / state

Shajapur News: नाबालिग ने परिजनों पर लगाया था जबरन बाल विवाह का आरोप, 4 माह बाद भी नहीं हुई जांच - शाजापुर नाबालिग बाल विवाह का आरोप

शाजापुर में एक नाबालिग द्वारा अपने परिजनों के खिलाफ आरोप लगाए गए थे. नाबालिग ने परिजनों पर जबरन बाल विवाह का आरोप लगाया. वहीं चार महीने बीतने के बाद भी मामले में कोई जांच नहीं हो पाई है. जबकि नाबालिग की बहन लगातार कार्रवाई करने की गुहार लगा रही है. वहीं बहन को नाबालिग से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. (shajapur news) (shajapur child marriage case)(shajapur minor complained in child welfare committee)

Shajapur News
बाल विवाह मामले में चार माह बाद भी जांच नहीं
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 5:31 PM IST

शाजापुर। जिल में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने चार माह पहले बाल कल्याण समिति के सामने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसमें नाबालिग ने आरोप लगाया था कि परिजन उसका बाल विवाह करा रहे हैं. इस मामले में चार माह होने को है लेकिन अभी तक बाल कल्याण समिति द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. (shajapur news) (shajapur child marriage case)(shajapur minor complained in child welfare committee)

पीड़ित की बहन ने लगाई गुहार: दरअसल, एक 15 साल की नाबालिग ने बाल कल्याण समिति के सामने आरोप लगाते हुए कहा था कि उसका जबरन बाल विवाह किया गया है. नाबालिग ने बताया कि जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो जहर देकर मारने की कोशिश की गई. शिकायत के बाद बाल कल्याण समिति ने लड़की को बालिका गृह उज्जैन भेज दिया. मामले की जांच शुरू की. बालिका को 28 जून को उज्जैन भेजा गया था. तब से लेकर अब तक पूरा मामला जांच में उलझा हुआ है. नाबालिग की बड़ी बहन ने कलेक्टर, सीएम हेल्पलाइन और बाल कल्याण समिति को आवेदन देकर बहन की जान बचाने की गुहार लगाई.

Indore Child Marriage: मध्य प्रदेश में बाल विवाह से बचने के लिए 15 वर्षीय लड़की हल्दी की रस्म से पहले घर से भागी

मेरी बहन को बचा लो: नाबालिग की बहन ने बताया कि वो बार-बार बाल कल्याण समिति को आवेदन देकर उससे मिलना चाह रही है, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. बालिका गृह में जाने के बाद वह बहुत मोटी हो गई और उसे सांस की तकलीफ़ हो रही है. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को भी आवेदन दिया लेकिन मुझे मिलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही. परिवार के जिन लोगों ने उसका बाल विवाह करवाया, उन्हें मिलने दिया जा रहा है. चार महीने में यह जांच भी नहीं हुई. उसका बाल विवाह किसने करवाया और कहां हुआ. वहीं मामले में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संदीप राठौर ने बताया की मामला जांच में है. (shajapur news) (shajapur child marriage case)(shajapur minor complained in child welfare committee)

शाजापुर। जिल में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने चार माह पहले बाल कल्याण समिति के सामने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसमें नाबालिग ने आरोप लगाया था कि परिजन उसका बाल विवाह करा रहे हैं. इस मामले में चार माह होने को है लेकिन अभी तक बाल कल्याण समिति द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. (shajapur news) (shajapur child marriage case)(shajapur minor complained in child welfare committee)

पीड़ित की बहन ने लगाई गुहार: दरअसल, एक 15 साल की नाबालिग ने बाल कल्याण समिति के सामने आरोप लगाते हुए कहा था कि उसका जबरन बाल विवाह किया गया है. नाबालिग ने बताया कि जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो जहर देकर मारने की कोशिश की गई. शिकायत के बाद बाल कल्याण समिति ने लड़की को बालिका गृह उज्जैन भेज दिया. मामले की जांच शुरू की. बालिका को 28 जून को उज्जैन भेजा गया था. तब से लेकर अब तक पूरा मामला जांच में उलझा हुआ है. नाबालिग की बड़ी बहन ने कलेक्टर, सीएम हेल्पलाइन और बाल कल्याण समिति को आवेदन देकर बहन की जान बचाने की गुहार लगाई.

Indore Child Marriage: मध्य प्रदेश में बाल विवाह से बचने के लिए 15 वर्षीय लड़की हल्दी की रस्म से पहले घर से भागी

मेरी बहन को बचा लो: नाबालिग की बहन ने बताया कि वो बार-बार बाल कल्याण समिति को आवेदन देकर उससे मिलना चाह रही है, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. बालिका गृह में जाने के बाद वह बहुत मोटी हो गई और उसे सांस की तकलीफ़ हो रही है. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को भी आवेदन दिया लेकिन मुझे मिलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही. परिवार के जिन लोगों ने उसका बाल विवाह करवाया, उन्हें मिलने दिया जा रहा है. चार महीने में यह जांच भी नहीं हुई. उसका बाल विवाह किसने करवाया और कहां हुआ. वहीं मामले में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संदीप राठौर ने बताया की मामला जांच में है. (shajapur news) (shajapur child marriage case)(shajapur minor complained in child welfare committee)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.