ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में बांटे गये एक्सपायरी डेट के बिस्कुट, प्रशासन ने दिया ये जवाब

Shajapur Hospital News: शाजापुर के जिला अस्पताल में एक्सपायरी डेट के बिस्कुट के पैकेट बांटे गये हैं. ये आरोप मरीज के परिजन ने लगाया है.

Expiry Biscuit Given to patients
मरीजों को दिए एक्सपायरी बिस्कुट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 7:11 PM IST

शाजापुर। शाजापुर जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल में दूध के साथ एक्सपायरी डेट के बिस्कुट के पैकेट का वितरण किये जाने का मामला सामने आया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा ही दूध और बिस्कुट का वितरण किया गया था, लेकिन इस मामले में जब सिविल सर्जन डॉ. बीएस मीना से जानकारी ली गई तो उन्होंने हस्यास्पद जवाब दिया उनका कहना है कि अस्पताल में किसने बिस्कुट बांटे इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

Expiry Biscuits Given to patients
मरीजों को दिए एक्सपायरी बिस्कुट

एक्सपायरी डेट के बिस्कुट बांटे गये: शाजापुर जिला अस्पताल में आए दिन तमाम लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं. शुक्रवार की सुबह मरीजों को दूध के साथ एक्सपायरी डेट के बिस्कुट वितरित कर दिये गये. वितरण के बाद मरीजों ने उस बिस्कुट को खा लिया, लेकिन एक मरीज के परिजन की सजगता से पूरा मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें:

बता दें कि मरीजों को अस्पताल की ओर से प्रतिदिन दूध और बिस्कुट दिया जाता है, ताकि उन्हें पोषण आहार मिलता रहे. रोज की तरह सुबह मरीजों को दूध और बिस्कुट वितरित किए गए. वही बिस्कुट आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों को भी दिए गए थे. तभी उन बिस्कुट के पैकेट को मरीज के साथ आए परिजन ईश्वर लाल वैष्णव ने देखा तो पता चला कि इनकी डेट निकल चुकी है, जिसे फेंकने के बजाए उन्हें मरीजों को दिया जा रहा था. उन्होंने सबसे पहले तो मरीजों को यह बिस्कुट खाने से रोका. वहीं, जिनके पास यह बिस्कुट पहुंच गए थे उन्हें भी रोका और शोर मचा दिया कि जो बिस्कुट उन्हें दिए गए हैं वह एक्सपायरी डेट के हैं. इसके बाद मरीजों ने वह बिस्कुट फेंक दिया और बिस्कुट बांटने वाले कर्मचारी की अस्पताल प्रशासन से शिकायत की.

शाजापुर। शाजापुर जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल में दूध के साथ एक्सपायरी डेट के बिस्कुट के पैकेट का वितरण किये जाने का मामला सामने आया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा ही दूध और बिस्कुट का वितरण किया गया था, लेकिन इस मामले में जब सिविल सर्जन डॉ. बीएस मीना से जानकारी ली गई तो उन्होंने हस्यास्पद जवाब दिया उनका कहना है कि अस्पताल में किसने बिस्कुट बांटे इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

Expiry Biscuits Given to patients
मरीजों को दिए एक्सपायरी बिस्कुट

एक्सपायरी डेट के बिस्कुट बांटे गये: शाजापुर जिला अस्पताल में आए दिन तमाम लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं. शुक्रवार की सुबह मरीजों को दूध के साथ एक्सपायरी डेट के बिस्कुट वितरित कर दिये गये. वितरण के बाद मरीजों ने उस बिस्कुट को खा लिया, लेकिन एक मरीज के परिजन की सजगता से पूरा मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें:

बता दें कि मरीजों को अस्पताल की ओर से प्रतिदिन दूध और बिस्कुट दिया जाता है, ताकि उन्हें पोषण आहार मिलता रहे. रोज की तरह सुबह मरीजों को दूध और बिस्कुट वितरित किए गए. वही बिस्कुट आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों को भी दिए गए थे. तभी उन बिस्कुट के पैकेट को मरीज के साथ आए परिजन ईश्वर लाल वैष्णव ने देखा तो पता चला कि इनकी डेट निकल चुकी है, जिसे फेंकने के बजाए उन्हें मरीजों को दिया जा रहा था. उन्होंने सबसे पहले तो मरीजों को यह बिस्कुट खाने से रोका. वहीं, जिनके पास यह बिस्कुट पहुंच गए थे उन्हें भी रोका और शोर मचा दिया कि जो बिस्कुट उन्हें दिए गए हैं वह एक्सपायरी डेट के हैं. इसके बाद मरीजों ने वह बिस्कुट फेंक दिया और बिस्कुट बांटने वाले कर्मचारी की अस्पताल प्रशासन से शिकायत की.

Last Updated : Dec 30, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.