शाजापुर। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मक्सी-शाजापुर के बीच स्थित रोजवास टोल प्लाजा पर 4 सितंबर को रात के समय कुछ युवकों ने टोल न देने की बात पर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीटा. यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद टोल प्रबंधन ने मामले की शिकायत मक्सी पुलिस में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. तोड़फोड़ में करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है. पुलिस ने दो नामजद सहित दो अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है.Shajapur Crime News, fight in shajapur toll plaza
क्या है पूरा मामला : मक्सी थाने के टीआई गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि टोल प्रबंधन की ओर से फरियादी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि 4 सितंबर 2022 की रात करीब 9:30 बजे शाजापुर से कार एमपी 13 सी 3990 टोल बूथ क्रमांक एक पर आई और बिना टोल दिए जबरन निकल गई. कार वाले से टोल नहीं देने की बात को लेकर बहसबाजी हुई. उस समय बूथ पर धन सिंह ऑपरेटर था. उसके बाद रात करीब 10:15 बजे एक बिना नंबर की कार से शाजापुर तरफ से 4 लोग आए. जो अपनी कार को दूर खड़ी कर टोल बूथ पर आए और बूथ नंबर 4, 5, 6, 17 और 18 में तोड़फोड़ की. बूथ में रखे कंप्यूटर, मॉनिटर एवं बूथ के कांच तोड़ दिए. जिससे करीबन दो लाख का नुकसान हुआ.
Jabalpur Crime News भाजपा नेता के रिश्तेदार ने दुकान में की तोड़फोड़, तलवार लहराई, हवाई फायर किया
टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ का सीसीटीवी सामने आया: इस घटना में कुलदीप सिंह निवासी बिकला खेड़ी और धर्मेंद्र निवासी निपानिया एवं इनके साथ दो अन्य व्यक्ति शामिल थे. इस मामले में टोल प्लाजा के सीसीटीवी के वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें सारी घटना दिखाई दे रही है, किस प्रकार तोड़फोड़ की जा रही है और उनकी संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. टोल प्लाजा में बैरियर कंप्यूटर स्क्रीन खिड़कियां सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान का नुकसान हुआ है.(Shajapur Crime News) (fight in shajapur toll plaza) (live video of fight in toll plaza)