ETV Bharat / state

शाजापुर कलेक्टर के स्टेनो का वीडियो वायरल, भ्रष्टाचार और कोरोना में डुप्लीकेट इंजेक्शन का खुलासा

शाजापुर कलेक्टर के स्टेनो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे एक निजी अस्पताल के कर्मचारी से बात करते हुए कई खुलासे करते नजर आ रहे हैं. स्टेनो अस्पताल को सील कराने की धमकी देने लगा और अस्पताल के एक कर्मचारी ने स्टेनो की बात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. (shajapur collector steno video viral) (duplicate injection revealing also in video) (steno revealing corruption in video)

shajapur collector steno video viral
कलेक्टर के स्टेनो का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 10:45 PM IST

उज्जैन। शाजापुर कलेक्टर के स्टेनो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे एक निजी अस्पताल के कर्मचारी से बात करते हुए कई खुलासे करते नजर आ रहे हैं. ये पूरा मामला धनतेरस के दिन का बताया जा रहा है. उस दिन शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन के स्टेनो बीपी लेवे शुजालपुर गए हुए थे. जहां एक निजी अस्पताल के पास स्थित दुकान में अपनी कार को सड़क पर खड़ा किया था. तब अस्पताल के गार्ड ने सड़क से कार को हटाने को कहा. कार हटाते समय स्टेनो ने अपनी कार को एक खंभे से टकरा दिया और उसमें करीबन 12 हजार का नुकसान हुआ. स्टेनो ने 12 हजार का बिल अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया और उन्हें वाट्सअप पर बिल के भुगतान की मांग करने लगे. स्टेनो ने अपने अकाउंट नंबर भी भेजे. स्टेनो अस्पताल को सील कराने की धमकी देने लगा और अस्पताल के एक कर्मचारी ने स्टेनो की बात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. (shajapur collector steno video viral) (duplicate injection revealing also in video)

जिले में हो रहे भ्रष्टाचार का कर रहे खुलासा: शाजापुर में कोरोना काल में प्रशासन द्वारा डुप्लीकेट इंजेक्शन लगाने की बात कर रहे हैं. इस मामले में स्टेनो लेवे ने मीडिया को बताया मेरे वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया गया. कलेक्टर के भ्रष्टाचार को लेकर मेरे द्वारा कुछ नहीं कहा गया और कोरोना काल में शासकीय इंजेक्शन पर कोई सवाल नहीं उठाया है. प्राइवेट अस्पतालों में डुप्लीकेट इंजेक्शन लगाए गए हैं. मामले में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भी सवाल उठाए हैं. शाजापुर जिले के शुजालपुर से विधायक और कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने कहा हम पहले से ही कह रहे हैं कि नकली इंजेक्शन लगाकर लोगों की हत्या की गई. अब हमारी बात की पुष्टि शासकीय कर्मचारी भी कर रहे हैं.

कलेक्टर के स्टेनो का वीडियो वायरल

छिंदवाड़ा में दो शिक्षकों के बीच घमासान, एक दूसरे पर बरसाए पत्थर video viral

स्टेनो और कर्मचारी की बातचीत: स्टेनो- 100 परसेंट हिंदुस्तान में कोई हरिशचंद नहीं है समझ गया. हमारे कलेक्टर भी हरिश्चंद्र नहीं है, मैं भी हरिशचंद नहीं हूं कर्मचारी-आप क्या बोलना चाह रहे हैं. स्टेनो- मैं इतना खतरनाक आदमी हूं, मतलब कलेक्टर से ज्यादा खतरनाक हूं. कलेक्टर कह दें ये ग़लत काम करना है,मैंने मना कर दिया और कह दिया आप जिले को जितना भ्रष्टाचार में ले जाओ, जितना कमाओ. 41 साल का अनुभव है, मैंने 25 कलेक्टर निकाले हैं. स्टेनो- हॉस्पिटल को मैं चेक नहीं करता, कोरोना काल में हमारे पास सब रिपोर्टिंग है. कर्मचारी - क्या रिपोर्ट है स्टेनो -किसने कितना कमाया किसने डुप्लीकेट इंजेक्शन लगाए. कर्मचारी - ये इंजेक्शन तो आपके यहां से आएं, जब डुप्लीकेट आएं तो लगाएं भी डुप्लीकेट स्टेनो -ऊपर से नीचे तक मिलीभगत थी ना इससे डुप्लीकेट आएं कर्मचारी - उसमें आप की भी मिलीभगत होगी ना, स्टेनो -उसमें मैं नहीं हूं, मेरा प्रशासन,सीएमएचओ हो सकता है. कर्मचारी-आप गाड़ी चला कर लाएं हो. स्टेनो-मेन रोड से ज्यादा कहीं गली में जाते ही नहीं है. कर्मचारी-वो गली की समस्या हमारे अस्पताल की थोड़ी है, इसमें अस्पताल सील कराने की क्या बात हो गई स्टेनो-हम सब करेंगे. (shajapur collector steno video viral) (duplicate injection revealing also in video) (steno revealing corruption in video)

उज्जैन। शाजापुर कलेक्टर के स्टेनो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे एक निजी अस्पताल के कर्मचारी से बात करते हुए कई खुलासे करते नजर आ रहे हैं. ये पूरा मामला धनतेरस के दिन का बताया जा रहा है. उस दिन शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन के स्टेनो बीपी लेवे शुजालपुर गए हुए थे. जहां एक निजी अस्पताल के पास स्थित दुकान में अपनी कार को सड़क पर खड़ा किया था. तब अस्पताल के गार्ड ने सड़क से कार को हटाने को कहा. कार हटाते समय स्टेनो ने अपनी कार को एक खंभे से टकरा दिया और उसमें करीबन 12 हजार का नुकसान हुआ. स्टेनो ने 12 हजार का बिल अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया और उन्हें वाट्सअप पर बिल के भुगतान की मांग करने लगे. स्टेनो ने अपने अकाउंट नंबर भी भेजे. स्टेनो अस्पताल को सील कराने की धमकी देने लगा और अस्पताल के एक कर्मचारी ने स्टेनो की बात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. (shajapur collector steno video viral) (duplicate injection revealing also in video)

जिले में हो रहे भ्रष्टाचार का कर रहे खुलासा: शाजापुर में कोरोना काल में प्रशासन द्वारा डुप्लीकेट इंजेक्शन लगाने की बात कर रहे हैं. इस मामले में स्टेनो लेवे ने मीडिया को बताया मेरे वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया गया. कलेक्टर के भ्रष्टाचार को लेकर मेरे द्वारा कुछ नहीं कहा गया और कोरोना काल में शासकीय इंजेक्शन पर कोई सवाल नहीं उठाया है. प्राइवेट अस्पतालों में डुप्लीकेट इंजेक्शन लगाए गए हैं. मामले में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भी सवाल उठाए हैं. शाजापुर जिले के शुजालपुर से विधायक और कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने कहा हम पहले से ही कह रहे हैं कि नकली इंजेक्शन लगाकर लोगों की हत्या की गई. अब हमारी बात की पुष्टि शासकीय कर्मचारी भी कर रहे हैं.

कलेक्टर के स्टेनो का वीडियो वायरल

छिंदवाड़ा में दो शिक्षकों के बीच घमासान, एक दूसरे पर बरसाए पत्थर video viral

स्टेनो और कर्मचारी की बातचीत: स्टेनो- 100 परसेंट हिंदुस्तान में कोई हरिशचंद नहीं है समझ गया. हमारे कलेक्टर भी हरिश्चंद्र नहीं है, मैं भी हरिशचंद नहीं हूं कर्मचारी-आप क्या बोलना चाह रहे हैं. स्टेनो- मैं इतना खतरनाक आदमी हूं, मतलब कलेक्टर से ज्यादा खतरनाक हूं. कलेक्टर कह दें ये ग़लत काम करना है,मैंने मना कर दिया और कह दिया आप जिले को जितना भ्रष्टाचार में ले जाओ, जितना कमाओ. 41 साल का अनुभव है, मैंने 25 कलेक्टर निकाले हैं. स्टेनो- हॉस्पिटल को मैं चेक नहीं करता, कोरोना काल में हमारे पास सब रिपोर्टिंग है. कर्मचारी - क्या रिपोर्ट है स्टेनो -किसने कितना कमाया किसने डुप्लीकेट इंजेक्शन लगाए. कर्मचारी - ये इंजेक्शन तो आपके यहां से आएं, जब डुप्लीकेट आएं तो लगाएं भी डुप्लीकेट स्टेनो -ऊपर से नीचे तक मिलीभगत थी ना इससे डुप्लीकेट आएं कर्मचारी - उसमें आप की भी मिलीभगत होगी ना, स्टेनो -उसमें मैं नहीं हूं, मेरा प्रशासन,सीएमएचओ हो सकता है. कर्मचारी-आप गाड़ी चला कर लाएं हो. स्टेनो-मेन रोड से ज्यादा कहीं गली में जाते ही नहीं है. कर्मचारी-वो गली की समस्या हमारे अस्पताल की थोड़ी है, इसमें अस्पताल सील कराने की क्या बात हो गई स्टेनो-हम सब करेंगे. (shajapur collector steno video viral) (duplicate injection revealing also in video) (steno revealing corruption in video)

Last Updated : Nov 4, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.