शहडोल। मौजूदा सत्र में रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मध्यप्रदेश की टीम ने 6 विकेट खोकर 271 रन बनाए. मध्यप्रदेश की ओर से हिमांशु मंत्री संकटमोचक बनकर उभरे. जब एक ओर से लगातार विकेट गिर रहे थे, उस समय हिमांशु मंत्री ने न केवल पारी को संभाला बल्कि नाबाद शतक भी जड़ा.
280 गेंदों में बनाए 134 रन : हिमांशु मंत्री ने कमाल का प्रदर्शन किया और रणजी ट्रॉफी में अपना पहला शतक पूरा किया, हिमांशु मंत्री ने संकट में फंसी टीम के लिए शानदार पारी खेली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक हिमांशु मंत्री ने 280 गेंद में नाबाद 134 रन बनाए. इस पारी में हिमांशु मंत्री ने 15 चौके और एक छक्का लगाया.
शहडोल से खेलते हैं हिमांशु : बता दें कि क्रिकेट को लेकर शहडोल अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. हिमांशु मंत्री भी शहडोल के रहने वाले हैं. शहडोल क्रिकेट टीम से ही खेलते हैं. अपना शुरुआती क्रिकेट उन्होंने यहीं से खेला है और अब इन दिनों मध्यप्रदेश की रणजी टीम में अपना जौहर दिखा रहे हैं. मध्यप्रदेश रणजी टीम में हिमांशु बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं. (Shahdol Himanshu Mantri scored century) (Ranji Trophy semifinal) (Himanshu Mantri groomed MP innings)