शाजापुर। जिले में संकट प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नगरीय क्षेत्र सहित बड़े ग्रामीण कस्बों में 25 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया. तो वहीं दूसरी और जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने और जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तीनों विधायकों ने 25-25 लाख रूपए विधायक निधि से दिए.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और निर्णय के लिए जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता, कोरोना मरीजों की देखभाल और अस्पताल प्रबंधन पर चर्चा कर निर्णय लिया गया. राज्यमंत्री परमार ने कहा कि हमारा प्रथम लक्ष्य कोरोना के मरीजों की जान बचाना है. यदि शासकीय तौर पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध न हों, तो रेडक्रॉस से बाजार से भी दवाईयां क्रय की जा सकती है. इसके बाद भी यदि आवश्यकता पड़ेगी, तो आमजन से सहयोग प्राप्त करेंगे. उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना महामारी के संकट में हम सबको मिलकर इस पर विजय पाना है. यह समय संघर्ष का है. अपने आप को बचाते हुए सभी लोग जनजागरण में मदद करें.
- विधायक निधि से 25-25 लाख की घोषणा
कोरोना संक्रमण मे बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के 3 विधायकों ने आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की है. बैठक में मौजूद रहे विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा ने बताया कि शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने ऑक्सीजन सिलेण्डर और अन्य व्यवस्थाओं के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए देने संबंधी पत्र दिया है. कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने बताया कि कालापीपल एवं पोलायकलां क्ष़ेत्र में कोरोना मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं और दवाईयों के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए देंगे. राज्यमंत्री परमार ने भी कहा कि वे भी कोरोना मरीजों के उपचार और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 25 लाख रुपए विधायक निधि से देंगे.
मध्य प्रदेश : शिक्षा मंत्री परमार ने कहा- प्रदेश में जल्द खोले जाएंगे स्कूल
- अस्पताल के प्रबंधन की व्यवस्था को ठीक करें
राज्यमंत्री परमार ने कहा कि जिला चिकित्सालय के प्रबंधन की व्यवस्था सही करें. मरीजों को दवाईयों के साथ-साथ संबल की भी आवश्यकता है. चिकित्सालय स्टाफ लोगों से अच्छा व्यवहार करें. प्रबंधन में कमी के कारण मरीजों को हतोत्साहित नहीं होने दें. इस अवसर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेण्डर क्रय करने पर चर्चा हुई. ट्रामा सेंटर तथा शुजालपुर एवं शाजापुर के कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की लाइन बिछाने का काम तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए.