शाजापुर। स्कूल बसों के संचालन को लेकर RTO की तरफ से वक्त- वक्त पर दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं, लेकिन बस ऑपरेटर्स पर इसका कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा. शुजालपुर में एक स्कूल बस ओवरलोड होने की वजह से नाली में फंस गई, आस- पास के लोगों की मदद से किसी तरह बस को बाहर निकाला गया, जिससे किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हई.
स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना तहसीलदार और पुलिस को दी, बस संचालक पर आरटीओ के तहत कार्रवाई शुरु कर दी गई है. आरटीओ बस की फिटनेस, बस में बैठने की क्षमता और अन्य दस्तावेज ती जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर बस ऑपरेटर के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही बस चालक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है.