शाजापुर। नगर के तीन अलग-अलग हिस्सों में स्थित जयेश्वर महादेव, ओमकारेश्वर महादेव और सोमेश्वर महादेव की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकली, कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने सवारी निकालने के लिए सीमित समय और कम से कम लोगों को शामिल होने की परमिशन दी थी, जिसका पालन करते हुए शहर के अलग-अलग हिस्सों से त्रिदेव नगर भ्रमण कर प्रजा को दर्शन दिए और उनका हाल भी जाने.
कोरोना संक्रमण के चलते त्रिदेवों की शाही सवारी फीकी रही, लेकिन लोगों की आस्था कम नहीं हुई, सवारी जिन मार्गों से भी निकली, उन मार्गों पर भक्तों ने पुष्प वर्षा की और हर-घर की महिलाओं ने महादेव की पूजा-अर्चना की.
कोरोना संक्रमण के चलते त्रिदेवों की शाही सवारी फीकी रही, लेकिन लोगों की आस्था कम नहीं हुई, सवारियां जिन मार्गों से भी निकली, उन मार्गों पर भक्तों ने पुष्प वर्षा की और महिलाओं ने तीनों महादेव की पूजा-अर्चना की.