शाजापुर। शुजालपुर नगर की पेयजल व्यवस्था के लिए लगभग दस साल पहले बनकर तैयार हुए बामनघाट बांध में पानी संग्रहण की क्षमता बढ़ाए जाने का प्रस्ताव नगर पालिका ने तैयार किया है. इस प्रस्ताव की मंजूरी के लिए शिक्षा मंत्री के माध्यम से नगरीय प्रशासन मंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है. यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो नेवज नदी पर बने बामनघाट बेराज में जल संग्रहण की क्षमता दोगुनी हो जाएगी. जिस पर लगभग चार करोड़ 18 लाख खर्च आने का अनुमान है.
- बांध की क्षमता बढ़ने से नहीं होगी पानी की कमी
नगर की पेयजल व्यवस्था के लिए पहले ही नेवज नदी पर नांदासुरा में बांध तैयार हुआ था, लेकिन इस बांध से जल आपूर्ति पूरी तरह नहीं हो पाती थी. नेवज नदी पर ही बामनघाट बांध मंजूर हुआ और वर्ष 2011 में इसका निर्माण हुआ, जिसकी ऊंचाई 10 मीटर है और लंबाई 100 मीटर है. जिस तरह से शुजालपुर नगर की जनसंख्या में बढ़ोत्तरी हुई, उस अनुपात में बामनघाट बांध में जल संग्रहण क्षमता कम हैं. साथ ही गर्मी के मौसम में जल संकट की स्थिति उत्पन्न होती है. इसी परेशानी के कारण नगर पालिका को बांध में संग्रहण क्षमता बढाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया था.