शाजापुर। कोरोना से जंग लड़ते शहीद हुए दो टीआई की शहादत पर एक पुलिसकर्मी ने गाना गाया. पुलिसकर्मी ने गाने को ट्वीट कर पीएम एवं सीएम को टैग किया है. कोरोना की इस जंग में पुलिस विभाग के दो टीआई कोरोना वायरस से संक्रमित होकर शहीद हो गए, आज उनकी शहादत पर पुलिस का हर जवान व्यथित है और इनकी यादों को सहजने में लगा है. एक पुलिसकर्मी ने उनकी स्मृति में एक गाना गाया है.
शाजापुर के कोतवाली में पदस्थ कांस्टेबल सैय्यद महमूद अली ने इन्दौर एवं उज्जैन में पदस्थ टीआई देवेन्द सिंह चंद्रवंशी और यशवंत पाल जोकि ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होकर शहीद हो गए, उनकी यादों को स्मृति में रखने के लिए गाना गाया और इस गाने को पीएम, सीएम सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को ट्वीट कर टैग किया.
वीर शहीदों की कुर्बानी, व्यर्थ न जाने देंगे हम
अपनी इस पावन धरती पर, आंच न आने देंगे हम
दुखियों का दुख मिटा सकें तो गीत खुशी के गाएंगे
हमको है विश्वास, एक दिन अपनी मंजिल पाएंगे.
महमूद अली संकट की इस घड़ी में और भी गीत गा रहे हैं और पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ा रहे हैं.