शाजापुर। पुलिस को दो बड़े चोरी के मामलों में सफलता मिली है. पहला मामला एडीजे के घर चोरी का है, वहीं दूसरा उनके पड़ोस में रहने वाले एक शिक्षिका के घर चोरी का है. दोनों मामालों में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे माल बरामद किया है. पुलिस ने बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आदित्य नगर में कुछ समय पहले चोरी के दो मामले सामने आए थे. दोनों मामलों में घरों में ताले लगे हुए थे और दोनों घर ऐसी जगह हैं, जहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है. चोरों ने ताला तोड़कर घर से लाखों रुपए के कीमती गहने, नगदी और अन्य सामान चुराया था. पुलिस ने अपनी धरपकड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
ये बदमाश हरदा के रहने वाले हैं और उनका कनेक्शन बुलढाणा महाराष्ट्र से भी है. अन्य लोग अभी फरार हैं जिनकी तफ्तीश की जा रही है. उनको भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इनके पास से आवश्यक सामान और नगदी बरामद कर लिया गया है. शेष सामान बाकी लोगों की गिरफ्तारी के बाद उनसे बरामद कर लिया जाएगा.