शाजापुर। जिले में दो दिन पहले नागरिकता संशोधन कानून समर्थन रैली में दंगा भड़काने वाले और पथराव करने वाले 18 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अभी 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इस मामले में और भी नाम बढ़ सकते है. सीसीटीवी ड्रोन के फुटेज की जांच और पूछताछ में दोषी सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बता दें कि CAA के समर्थन में जो रैली निकाली गई थी उसी रैली में पथराव हुआ था, और भगदड़ मच गई थी.