शाजापुर। शहर पुलिस पत्रकार पंकज हिरवे की मौत के मामले की जांच में जुटी हुई है. पहले पुलिस पंकज की मौत को सुसाइ़ड मान रही है. लेकिन पंकज के पिता द्वारा एसपी को आवेदन देकर मर्डर बताया है. जिसके बाद पुलिस नए सिरे से इस मामली की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों पत्रकार और समाजसेवी की पंकज हिरवे की संदिग्ध अवस्था की मौत हो गई थी. जिसके बाद मिलें सबूते के आधार पर पुलिस इस सुसाइड मान रही थी. लेकिन पंकज के पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी पंकज श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर पंकज की मौत को हत्या बताया.
जिसके बाद एसपी पंकज श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर जांच शुरु कर दी है. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाने में लगी है.