ETV Bharat / state

बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोग, जिम्मेदारों की लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

शाजापुर के बाजार में लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.

People walking around in the market without masks
बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोग
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:11 PM IST

शाजापुर। देशभर में अनलॉक-वन के चलते प्रशासन ने बाजार खोलने की सशर्त अनुमति जारी की है. शर्तों के अनुसार बाजार में लोगों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इसके बाद भी रविवार को कई लोग इन शर्तों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए. जिम्मेदारों की इस अनदेखी के कारण शहर में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है.

अनलॉक-वन की शुरूआत से ही शहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसका प्रमुख कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना और फेस कवर या मास्क नहीं लगाना है. प्रशासन ने भी कुछ दिन कार्रवाई कर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी थी, लेकिन अब प्रशासनिक अधिकारी भी अपने चैम्बरों में बैठकर शहर को संक्रमण से बचाने का दावा कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि पिछले दो दिन में शहर में 6 पॉजीटिव मिले हैं. यदि अब भी जिम्मेदार सजग नहीं हुए, तो आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ता जाएगा.

शाजापुर। देशभर में अनलॉक-वन के चलते प्रशासन ने बाजार खोलने की सशर्त अनुमति जारी की है. शर्तों के अनुसार बाजार में लोगों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इसके बाद भी रविवार को कई लोग इन शर्तों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए. जिम्मेदारों की इस अनदेखी के कारण शहर में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है.

अनलॉक-वन की शुरूआत से ही शहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसका प्रमुख कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना और फेस कवर या मास्क नहीं लगाना है. प्रशासन ने भी कुछ दिन कार्रवाई कर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी थी, लेकिन अब प्रशासनिक अधिकारी भी अपने चैम्बरों में बैठकर शहर को संक्रमण से बचाने का दावा कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि पिछले दो दिन में शहर में 6 पॉजीटिव मिले हैं. यदि अब भी जिम्मेदार सजग नहीं हुए, तो आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ता जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.