शाजापुर। देशभर में अनलॉक-वन के चलते प्रशासन ने बाजार खोलने की सशर्त अनुमति जारी की है. शर्तों के अनुसार बाजार में लोगों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इसके बाद भी रविवार को कई लोग इन शर्तों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए. जिम्मेदारों की इस अनदेखी के कारण शहर में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है.
अनलॉक-वन की शुरूआत से ही शहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसका प्रमुख कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना और फेस कवर या मास्क नहीं लगाना है. प्रशासन ने भी कुछ दिन कार्रवाई कर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी थी, लेकिन अब प्रशासनिक अधिकारी भी अपने चैम्बरों में बैठकर शहर को संक्रमण से बचाने का दावा कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि पिछले दो दिन में शहर में 6 पॉजीटिव मिले हैं. यदि अब भी जिम्मेदार सजग नहीं हुए, तो आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ता जाएगा.