शाजापुर। जिले के लखन खेड़ी गांव में पुलिया डूब जाने के कारण गांव वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,पुलिया ऊंची नहीं होने से हल्की बारिश होने पर भी पुलिया डूब जाती है.अपनी जान जोखिम में डालकर लोग पुल पार करते हैं, वहीं बच्चे हफ्ते भर से स्कूल नहीं जा पा रहे है.
जिले में हल्की बारिश होने से लखन खेड़ी गांव में बना पुल डूब गया है, जिससे गांव वालों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुलिया ऊंची न होने के कारण हल्की बारिश होने पर बारिश का पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगता है. जिससे गांववालों को पुल को आर-पार करने में परेशानी होती है
गांव के बच्चे,बूढ़े और महिलाएं जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार करने को मजबूर हैं.वहीं स्कूली बच्चे हफ्तेभर स्कूल नहीं जा पाते. गांववालों का कहना है कि जब डैम खुलता है तो हफ्ते भर तक पुलिया डुबी रहती है. लखन खेड़ी पुलिया से लगे हुए कई गांव के लोग भी पुलिया के डूब जाने से परेशान है उनके भी गांव में आने-जाने का एक मात्र साधन पुलिया ही था.