शाजापुर। जिले के शुजालपुर में सिटी-मंडी मार्ग पर नेशनल हाईवे निर्माण कार्य कर रही एजेंसी की लापरवाही लंबे समय से चल रही है, जिसके कारण नागरिक सहित मार्ग से गुजरने वाले लोग परेशान है. लगातार कार्य नहीं करने के कारण मार्ग निर्माण पूर्ण नहीं हो रहा है और आधे-अधूरे निर्माण से लोगों की परेशानी बढ़ रही है.
बीते सप्ताह रोड निर्माण एजेंसी ने काम शुरू किया था और सिटी-मंडी मार्ग पर ताशी रेस्टोरेंट के समीप से बस स्टैंड तक कार्य किया, लेकिन दूसरे हिस्से में साईड का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ रखा है. साथ ही जो सीसी निर्माण कार्य किया गया था, उस पर नमी बनी रहे, इसके लिए निर्माण एजेंसी ने टाट बिछा दिए थे. दो तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण यह वाहनों के पहियों से पूरी तरह फट गए और मिट्टी लगने से कीचड़ में तब्दील हो गए हैं. यहां से गुजरने वाले कई दो पहिया वाहन चालक इन टाट के कारण फिसलकर घायल हो चुके हैं. निर्माण एजेंसी को सड़क निर्माण करने के बाद लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से बिछाए गए टाट हटाना चाहिए. क्योंकि यह मार्ग व्यस्ततम मार्ग होकर नेशनल हाईवे की श्रेणी वाला मार्ग है.
फोरलेन मार्ग पर डिवाईडर पर लगी हरियाली की सुरक्षा में लगाई तार फेंसिंग कुछ स्थानों पर टूट जाने के कारण पहले तो पैदल यात्री ही इस असुरक्षित रास्ते का उपयोग करते थे. इसके बाद धीरे-धीरे दो पहिया वाहन हरियाली के बीच से जोखिम उठाते हुए हाईवे पर निकलने लगे, लेकिन अब चार पहिया वाहन तक एक हिस्से से दूसरे हिस्से के सड़क पर पहुंच जाते हैं. दूसरी ओर से आने वाले वाहन तेज गति में रहते हैं और कई बार हरियाली के बीच से सामने आए वाहन नजर नहीं आते हैं, सिटी मंडी मार्ग पर इस वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं और एक पैदल राहगीर की मौत भी हो चुकी है.